नई दिल्लीः श्याओमी 16 जुलाई को एक
इवेंट होस्ट करने वाली है. उम्मीद है कि इस इवेंट में चाइनीज जाइन्ट अपना
मोस्ट-अवेडेट फ्लैगशिप Mi 5 लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट को लेकर
Weibo पर एक तस्वीर शेयर की है.
जिस पर "PK" लिखा है, इस "PK" के साथ ही एक
स्लाइड नजर आ रही है उम्मीद है कि ये स्लाइड लुक कंपनी के आने वाले
स्मार्टफोन Mi 5 का होगा.
इससे
पहले श्याओमी के इस फोन को लेकर लीक हुई खबरों में इस बात का जिक्र था कि
ये फोन 22 जुलाई में लॉन्च हो सकता है. इस फोन को लेकर लीक हुई खबरों की
मानें तो इसकी कीमत 2,399 स्यान ( लगभग 24,500) होगा.
लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ्लैगशिप का
डिस्प्ले 5.2 इंच होगा QHD है जिसकी रिजल्यूशन 1440x2560 होगी. साथ ही
गोरिल्ला ग्लास 4 होगा. इसका प्रोसेसर 810 स्नैपड्रैगन काफी शानदार है. इस
फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
होगा. फोन की बैटरी 3000mAh है. इसकेो साथ ही खबर है कि इस फोन में
फिंगर प्रिंट स्कैनर भी होगा.
No comments:
Post a Comment