नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली
कंपनी जोलो ने 'ब्लैक' सीरीज नाम से एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो
12,999 रुपये की कीमत में ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इस फोन की
बिक्री 13 जुलाई से ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट करेगी.
लावा इंटरनेशनल (जोलो व लावा ब्रांड के
प्रोमोटर) के सह संस्थापक व निदेशक विशाल सहगल ने कहा, "भारत में ऑनलाइन
स्मार्टफोन बाजार तेजी से विकसित हो रहा है. ब्लैक स्मार्टफोन एक बेहतरीन
स्मार्टफोन अनुभव का वादा करता है."
उन्होंने कहा, "ब्लैक सीरीज के तहत हर स्मार्टफोन फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी व संपूर्ण क्षमता वाले हार्डवेयर से परिपूर्ण होगा."
नए स्मार्टफोन में सेकंड जेनरेशन 64 बिट ऑक्टा
कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर व 2 जीबी डीडीआर3 रैम लगा है. यह फोन
हाइव यूजर इंटरफेस (यूआई) के नए संस्करण हाइव एटलस से अपडेट है और
एंड्रॉयड के लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले
है, जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 401 पीपीआई है. कॉर्निया ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी
है, जो आगे व पीछे दोनों तरफ लगा है.
इस स्मार्टफोन में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज
है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है. यह फोन 4जी एलटीई को सपोर्ट
करता है, जिसमें ड्यूल सिम स्लॉट है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा,
जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया गया है. इसमें 3200 mAh की बैटरी लगी है.
No comments:
Post a Comment